जो लोग Haryana के गाँव में रहते है, यह खबर उनके लिए किसी खुशख़बरी से कम नहीं है। क्योंकि जल्द ही वह मालामाल होने वाले है। दरअसल प्रदेश सरकार ने होडल-नूह-तावडू-बिलासपुर सड़क को मंजूरी दे दी है, यानी की पलवल, नूह और गुरुग्राम जिलों में 0.00 से 71.00 किलोमीटर तक फोरलेन हाईवे बनाये जाएंगे। सरकार इस काम पर 616 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है।
बता दें कि इस हाईवे के निर्माण से आसपास के कई गाँवों को लाभ मिलेगा, क्योंकि वहाँ की ज़मीन के रेट बढ़ने वाले है। इसी के साथ बता दें कि इन गाँव में बिलासपुर,बावला, भजलाका, बिवान, छारोदा, फतेहपुर, गोवारका, गुढ़ी, हुसैनपुर, जयसिंहपुर, झामुवास, कलिंजर, नूरपुर, पल्ला, रायपुरी, सतपुतियाका, सिलखो, सोंख, तेजपुर, उजिना, बहिन, भीमसिका, कोट, मलाई, नांगलजट और सौंदहद शामिल है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस होडल-नूह-पटौदी-पाटोदा हाईवे को यात्री और माल परिवहन की सुगमता को बढ़ाने के लिए बनाया जा रहा है। साथ ही इस हाईवे से दिल्ली-मथुरा-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, गुरुग्राम-नूह-राजस्थान हाईवे और दिल्ली-जयपुर हाईवे की कनेक्टिविटी भी और बेहतर हो जाएगी।