इस वजह के चलते Haryana की गाय बनी डेरी मेले में आकर्षण का केंद्र, यहाँ जाने आख़िर क्या है वो वजह 

0
150
 इस वजह के चलते Haryana की गाय बनी डेरी मेले में आकर्षण का केंद्र, यहाँ जाने आख़िर क्या है वो वजह 

इन दिनों प्रदेश के हर व्यक्ति की जुबान पर बस एक ही नाम चढ़ा हुआ है, वह नाम है सुल्तान सिंह का। यह नाम सुनते ही आपके मन में भी यहीं सवाल आ रहा होगा आखिर ये सुल्तान सिंह, कौन है और कहां रहते है। दरअसल सुल्तान सिंह और कोई नहीं बल्कि प्रतिदिन 60 लीटर दूध देने वाली HF नस्ल की गाय के मालिक हैं। और इन दिनों यह अपनी इस गाय को लेकर डेरी मेले में पहुंचे हैं। यह गाय इस मेले में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

इस वजह के चलते Haryana की गाय बनी डेरी मेले में आकर्षण का केंद्र, यहाँ जाने आख़िर क्या है वो वजह 

अपनी इस गाय के बारे में और जानकारी देते हुए स्वयं पशुपालक सुल्तान सिह ने बताया कि,”यह HF गाय उनके घर की पाली हुई बछिया है, यह रोजाना 60 लीटर दूध देती है। उनकी गाय ने NDRI के डेरी मेले में भी प्रथम स्थान हासिल किया हुआ है। इसकी सुंदरता और क्वालिटी इतनी अच्छी है कि, इसे दोबारा मेले में लेकर आए हैं। वैसे ये गाय पहले भी कई बार इनाम जीत चुकी है।”

इस वजह के चलते Haryana की गाय बनी डेरी मेले में आकर्षण का केंद्र, यहाँ जाने आख़िर क्या है वो वजह 

इसी के साथ उन्होंने बताया कि,”उन्होंने गांव में 10 पशुओं को पाला हुआ है। वह पिछले 35 सालों से पशु पालन का काम कर रहे हैं। अब उनके साथ उनका बेटा भी यही काम करता है। उन्हें पशुओं और खेती से काफी अच्छा मुनाफा होता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here