आज के समय में सारा काम बिजली से होता है, जिस वजह से बिजली का बिल बहुत ज़्यादा आता है। लेकिन क्या हो अगर आपका यह बिजली का बिल बिल्कुल भी ना आए, आपको यूज़ करने के लिए बिजली मुफ्त मिले। पढ़ने में कितना अच्छा लग रहा है। लेकिन आने वाले दिनों में यह बात हरियाणा के फरीदाबाद और पलवल जिले के लोगो के लिए सच साबित होने वाली है।
क्योंकि PM सूर्यघर योजना के तहत इन जिलो में 27 हजार सौर ऊर्जा कनेक्शन लगाये जाएंगे, इन 27 हजार सौर ऊर्जा कनेक्शन में से 19,435 कनेक्शन फरीदाबाद में और 7,625 कनेक्शन पलवल में दिए जाएंगे। जिसके बाद से यहाँ रहने वाले लोगों को मुफ्त में बिजली मिलेगी।
बता दें कि सरकार तीन किलोवाट तक के सौर ऊर्जा कनेक्शन पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी देगी। इसके साथ ही बता दें कि इन तीन किलोवाट के सौर ऊर्जा कनेक्शन से उपभोक्ताओं को हर महीने लगभग 450 यूनिट बिजली मिलेगी, जिससे उनकी बिजली की बचत होगी और उनका बिजली का बिल कम आएगा। वैसे सौर ऊर्जा कनेक्शन लगवाने में एक लाख 60 हजार रुपये का खर्चा आता है।