प्रदेश के जो लोग हरियाणा रोडवेज़ की बसों से सफ़र करते है, उनके लिए यह खबर बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी रोडवेज के बस स्टैंड को हाईटेक बनाने की योजना बनाई जा रही है, वैसे इस योजना को लागू करने के बाद से यात्रियों को बस स्टैंड पर खाने पीने, ठहरने के साथ कई और सुविधाएं मिलेंगी, जिसके बाद से यात्रियों को सफ़र करने में काफ़ी सहूलियत मिलेगी। बता दें कि सरकार इस योजना की घोषणा विधानसभा बजट सत्र में कर सकती है।
इस बारे में और जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि,”हरियाणा रोडवेज बसों की ट्रैकिंग के लिए ऐप बनाने पर काम शुरू हो चुका है, इस ऐप से यात्रियों को बस को ट्रैक करने में आसानी होगी। यात्रियों को बसों की सही स्थिति का भी पता चल जाएगा।साथ ही कुछ आरक्षित बसों को भी लॉंच किया जाएगा, जिसमें मोबाइल ऐप के माध्यम से लोग रिजर्वेशन करा सकेंगे।”
जानकारी के लिए बता दें कि परिवहन विभाग की पहली मीटिंग में बस स्टैंड का सुधार करने के लिए रोडमैप तैयार कर दिया गया था। अब बस बस अड्डों पर बेहतर खान-पान प्रबंधन के लिए 5 बस स्टैंड पर पायलट प्रोजेक्ट की योजना बनाकर मुख्यमन्त्री नायब सिंह सैनी को भेजा जाएगा।