इस दिन से शुरू होंगे Faridabad में 8वीं कक्षा तक के एग्ज़ाम, जल्दी से यहाँ देखें शेड्यूल 

0
345
 इस दिन से शुरू होंगे Faridabad में 8वीं कक्षा तक के एग्ज़ाम, जल्दी से यहाँ देखें शेड्यूल 

शहर के जो बच्चे हरियाणा बोर्ड से छठी से लेकर आठवीं कक्षा तक पढ़ते है यह खबर उनके लिए बड़ी ही जरूरी है।क्योंकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने छठी से लेकर आठवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार 10 मार्च से छठी से लेकर आठवीं कक्षा तक की परीक्षाएं शुरू होंगी और 17 मार्च से बाल वाटिका से लेकर पांचवीं कक्षा तक की परीक्षाएं शुरू होंगी। 

इस दिन से शुरू होंगे Faridabad में 8वीं कक्षा तक के एग्ज़ाम, जल्दी से यहाँ देखें शेड्यूल 

शेड्यूल के अनुसार 10 मार्च को छठी कक्षा की गणित, सातवीं की विज्ञान और आठवीं की अंग्रेजी की परीक्षा है। ऐसे ही 13 मार्च को छठी की हिंदी, सातवीं की गणित और आठवीं की विज्ञान, 17 मार्च को छठी की विज्ञान, सातवीं की सामाजिक विज्ञान और आठवीं की गणित, 19 मार्च को छठी की अंग्रेजी, सातवीं की हिंदी और आठवीं की सामाजिक विज्ञान, 21 मार्च को छठी की सामाजिक विज्ञान, सातवीं की अंग्रेजी और आठवीं की हिंदी, 22 मार्च को संस्कृत, पंजाबी, उर्दू के साथ सातवीं और आठवीं कक्षा की कला, गृह विज्ञान, म्यूजिक वोकल और इंस्ट्रूमेंट, 24 मार्च को छठी की कला, गृह विज्ञान, म्यूजिक वोकल और इंस्ट्रूमेंट तथा सातवीं और आठवीं की संस्कृत, पंजाबी और उर्दू परीक्षा होगी। ये सभी परीक्षाएं लिखित होंगी।

इस दिन से शुरू होंगे Faridabad में 8वीं कक्षा तक के एग्ज़ाम, जल्दी से यहाँ देखें शेड्यूल 

ठीक ऐसे ही 17 मार्च को पहली और चौथी कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा होगी और तीसरी और पांचवीं कक्षा की गणित परीक्षा होगी। 18 मार्च को पहली और तीसरी कक्षा की अंग्रेजी मौखिक परीक्षा होगी। 19 मार्च को पहली और चौथी कक्षा की गणित, दूसरी की हिंदी और तीसरी व पांचवीं की अंग्रेजी परीक्षा होगी। 20 मार्च को दूसरी, तीसरी और पांचवीं कक्षा की हिंदी, 21 मार्च को पहली व तीसरी कक्षा की हिंदी और दूसरी की अंग्रेजी का मौखिक मूल्यांकन और चौथी कक्षा की EVS परीक्षा होगी। 22 मार्च को पहली कक्षा की हिंदी मौखिक और चौथी कक्षा की हिंदी लिखित परीक्षा होगी, दूसरी की अंग्रेजी और तीसरी व पांचवीं की EVS की परीक्षा होगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here