शहर के जो लोग ग्रेटर फ़रीदाबाद में रहते है और सीवर जाम की समस्या से जूझ रहे है तो यह ख़बर उनके लिए बड़ी ही राहत भरी है, क्योंकि जल्द ही उन्हें इस समस्या से छुटकारा मिलने वाला है। दरअसल HSVP उन्हें इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सेक्टर 75 से 89 तक फैली सीवर लाइनो को साफ़ करने के लिए जल्द ही एक अभियान शुरू करने वाला है।
बता दें कि इस अभियान के लिए HSVP ने योजना तैयार कर ली है, इस योजना के अनुसार अभियान सिर्फ 20 किलोमीटर लंबी सीवर लाइनों पर ही केंद्रित होगा। इस अभियान के दौरान आधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया जाएगा, ताकि सीवर लाइनों की गहराई तक सफ़ाई की जा सके।
इसी के साथ बता दें कि सेक्टर 75 से 89 तक फैली सीवर लाइनो को कई सालों से साफ़ नहीं किया गया है। जिस वजह से यहाँ के लोगों को सीवर जाम और जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है। लेकिन अब इस अभियान के बाद से लोगों को इस समस्या से निजात मिल जाएगा।