रेलवे विभाग ने Haryana के खाटूश्याम धाम के फाल्गुन लक्खी मेला देखने वाले श्रद्धालुओं के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन, यहां जानें समय और रूट

0
163
 रेलवे विभाग ने Haryana के खाटूश्याम धाम के फाल्गुन लक्खी मेला देखने वाले श्रद्धालुओं के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन, यहां जानें समय और रूट

प्रदेश के जो लोग खाटूश्याम बाबा के धाम पर होने वाले फाल्गुन लक्खी मेला के दर्शन करना चाहते है, ये ख़बर उनके लिए बड़ी ही ख़ास है। क्योंकि अब आप बड़ी ही आसानी से खाटूश्याम बाबा के धाम पर होने वाले फाल्गुन लक्खी मेले के दर्शन कर सकते है। दरअसल भारतीय रेलवे ने खाटूश्याम बाबा के लिए कुरूक्षेत्र- मदार (अजमेर) स्पेशल चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों का संचालन 12 मार्च तक किया जाएगा। 

रेलवे विभाग ने Haryana के खाटूश्याम धाम के फाल्गुन लक्खी मेला देखने वाले श्रद्धालुओं के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन, यहां जानें समय और रूट

बता दें कि इस ट्रेन में कुल 18 कोच है, जिसमें से दो कोच खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ही आरक्षित है। वैसे रेलवे के इस फैसले के बाद से खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं का सफर आसान हो जाएगा। इसी के साथ बता दें कि रेल मंत्रालय से इस स्पेशल ट्रेन को चलाने की माँग कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से BJP सांसद नवीन जिंदल ने की थी। 

इस प्रकार रहेगा ट्रेन का शेड्यूल

ट्रेन नंबर 09728, कुरूक्षेत्र- मदार 5 मार्च को रात करीब साढ़े 9 बजे कुरूक्षेत्र रेलवे स्टेशन से रवाना होकर कैथल, नरवाना, जींद, रोहतक, झज्जर और रिंगस होते हुए  दूसरे दिन सुबह 8 बजे अजमेर के मदार पहुंचेंगी और वहा से अगले दिन यह ट्रेन वापस कुरूक्षेत्र रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होगी। 

वही ट्रेन नंबर 09727, मदार (अजमेर)-कुरुक्षेत्र मेला स्पेशल 9 से 12 मार्च तक चलेगी। यह ट्रेन मदार (अजमेर) से 09:20 बजे रवाना होकर 19:40 बजे कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here