Faridabad के इन तीन इलाक़ों के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में बनेगे ऑपरेशन थिएटर, मरीजों को मिलेगी राहत 

0
135
 Faridabad के इन तीन इलाक़ों के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में बनेगे ऑपरेशन थिएटर, मरीजों को मिलेगी राहत 

स्वास्थ्य विभाग आए दिन शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। ताकि यहाँ रहने वाले लोगों को अच्छा इलाज कराने के लिए किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। अब अपने इन्ही प्रयासों के चलते स्वास्थ्य विभाग खेड़ी कला, कौराली और धौज के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में ऑपरेशन थियेटर शुरूआत करने जा रहा है। इस ऑपरेशन थिएटर में महिलाओं की जटिल डिलिवरी, पथरी के ऑपरेशन और पित की थैली का ऑपरेशन किया जाएगा। साथ ही कई अन्य सुविधाए भी दी जाएंगी। वैसे यह ऑपरेशन थिएटर आने वाले 5 महीनों में बनकर तैयार हो जाएंगे। 

Faridabad के इन तीन इलाक़ों के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में बनेगे ऑपरेशन थिएटर, मरीजों को मिलेगी राहत 

बता दें कि इन जगहों पर ऑपरेशन थिएटर बनने के बाद से यहाँ के लोगों को अपना छोटा ऑपरेशन कराने के लिए BK अस्पताल नहीं आना पड़ेगा। इसी के साथ बता दें कि इन ऑपरेशन थिएटरो के बनने के बाद से गांव खेड़ी कला, करौली और धौज के दूर के इलाकों मरीजों को काफ़ी राहत मिलेगी। क्योंकि फ़िलहाल उन्हें अपना इलाज कराने के लिए 20 किलोमीटर दूर BK अस्पताल जाना पड़ता है। जिससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है। 

Faridabad के इन तीन इलाक़ों के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में बनेगे ऑपरेशन थिएटर, मरीजों को मिलेगी राहत 

इस बारे में और जानकारी देते हुए खेड़ी कला की मेडिकल ऑफिसर डॉ. सन्नी डेंगवाल ने बताया कि,”ऑपरेशन थिएटर से आसपास के लाखों लोगों को फायदा पहुंचेगा। यहां छोटे ऑपरेशन से शुरुआत की जाएगी। मरीजों का इलाज लगभग निशुल्क किया जाएगा, बाकी आगे जो भी सरकार की ओर से दिशा-निर्देश दिए जाएंगे, उस हिसाब कार्य किया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here