दूधिया रोशनी से नहाएगा Faridabad का यह स्टेडियम, FMDA ने तैयारियाँ की शुरू 

0
303
 दूधिया रोशनी से नहाएगा Faridabad का यह स्टेडियम, FMDA ने तैयारियाँ की शुरू 

शहर के हजारों खिलाड़ियो के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है, क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में वह रात के समय में भी अपने खेल की प्रैक्टिस कर सकते है। दरअसल FMDA सेक्टर 12 के खेल स्टेडियम में आधुनिक फ्लड लाइट लगाने वाला है। इस काम पर FMDA 22 करोड़ रुपए खर्च करेगा। 

दूधिया रोशनी से नहाएगा Faridabad का यह स्टेडियम, FMDA ने तैयारियाँ की शुरू 

बता दें कि इसके लिए खेल विभाग ने भारतीय खेल प्राधिकरण को पत्र लिख कर सर्वे करवाने और लाइट लगाने की माँग की है। जिसके बाद इसके लिए आने वाले कुछ दिनों में सर्वे शुरू किया जाएगा। इसी के साथ बता दें कि फिलहाल खिलाड़ियो खेल की प्रैक्टिस केवल दिन के समय में ही कर पाते हैं। लेकिन अब इन लाइटों के लग जाने के बाद से खिलाड़ी रात के समय में भी अपनी प्रैक्टिस कर सकेंगे।

दूधिया रोशनी से नहाएगा Faridabad का यह स्टेडियम, FMDA ने तैयारियाँ की शुरू 

जानकारी के लिए बता दें कि सेक्टर 12 का खेल स्टेडियम शहर का प्रमुख खेल स्टेडियम है, यहाँ पर रोजाना हजारों खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस करने के लिए आते है। साथ ही यहाँ पर हॉकी, बॉलीबॉल आदि खेलों का आयोजन किया जाता है। 

इस बारे में और जानकारी देते हुए FMDA के मुख्य अभियंता रमेश बागड़ी ने बताया कि,”योजना का उद्देश्य स्टेडियम को आधुनिक खेल सुविधाओं से लैस करना है। इस प्रोजेक्ट के तहत अत्याधुनिक एलईडी फ्लड लाइट्स लगाई जाएंगी, जो बिजली की कम खपत के साथ बेहतर रोशनी प्रदान करेंगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here