भयंकर गर्मी से बचने के लिए हम अक्सर AC, कूलर और पंखे का सहारा लेते हैं, जिस वजह से हमारा बिजली का बिल भी काफ़ी ज़्यादा आता है और हमारा शरीर भी बीमारियों का घर बन जाता है। लेकिन हरियाणा के रहने वाले इस शख़्स ने गर्मियों से बचने के लिए एक ऐसा जुगाड़ तैयार किया है कि उससे न तो बिजली का बिल ज़्यादा आएगा और न ही शरीर बीमारियों का घर बनेगा।
दरअसल हरियाणा के हिसार ज़िले के सेक्टर 14 के रहने वाले गोकुल गोयल ने गर्मियों से बचने के लिए अपनी घर की छत पर 7 हजार कुल्हड़ों का इस्तेमाल किया है। इन कुल्हड़ों से चिलचिलाती गर्मियों में भी उनका घर एक दम ठंडा-ठंडा कूल- कूल रहेगा, बिना बिजली के बिल के। बता दें कि गोकुल ने दिल्ली से आर्किटेक्ट की डिग्री हासिल की है और वह शुरू से ही लोगो के फ़ायदे के लिए कुछ अलग करना चाहते थे। जिसके बाद कोविड के दौरान उनके दिमाग़ में यह यूनिक आईडिया आया।
अपने इस अनोखे आईडिया के बारे में और जानकारी देते हुए गोकुल गोयल ने बताया कि,”कुल्हड़ों के इस्तेमाल से छत बनवाने पर घर के अंदर कमरे के तापमान में 5 डिग्री का अंतर देखने को मिलेगा। इससे AC के इस्तेमाल में होने वाली बिजली की अच्छी- खासी बचत हो जाती है।कुल्हड़ से छत बनवाने पर 250 रुपए प्रति स्क्वायर फीट का खर्चा आता है। अगर आप या घर बना रहे हैं या फिर बने हुए घर में गर्मी से बचना चाहते हैं, तो इस उपाय को अपना सकते हैं। कुल्हड़ों से छत बनवाने पर आपको ग्राउंड फ्लोर की तरह टॉप फ्लोर भी फील होगा।”