आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई अपनी अतरंगी पोस्ट की वजह से सुर्खियों में बना रहता है। लेकिन जिसके बारे में आज हम आपको बताएगे वह कोई और नहीं बल्कि अपने प्रदेश का ही बेटा है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जनता हरियाणा के छोरे के देसी अंदाज़ को ख़ूब पसंद कर रही है। इतना ही नहीं हरियाणा का यह बेटा बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान के साथ जयपुर में हुए लाइव शो में स्टेज शेयर कर चुका है।
बता दें कि हरियाणा के इस बेटा का इंस्टाग्राम पर Branded Fouji के नाम से एक अकाउंट है और यह रैप करते है। इंस्टाग्राम पर इनके मिलियन्स में फॉलोअर्स है। वैसे Branded Fouji के नाम से मशहूर हरियाणा का यह बेटा असल में भारतीय सेना जवान है। इसी के साथ बता दें कि वह हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के गांव बारवां के रहने वाले हैं। उनके 2 भाई और 3 बहन है, इन सभी की शादी हो चुकी है।
जानकारी के लिए बता दें कि Branded Fouji को शुरू से ही रैप लिखने का शौक था, लेकिन वह उसकी वीडियो अपलोड नहीं करते थे। लेकिन एक दिन ऐसे ही उन्होंने रैप की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी, जिसके बाद वह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई।जिसके बाद वह सेना में ड्यूटी देने के साथ साथ रैप भी लिखते रहे और उसे सोशल मीडिया पर डालते रहे।