Faridabad की इस बेटी ने CA की परीक्षा में पूरे देश में 19 वाँ रैंक किया हासिल, लाखों युवाओं के लिए बनी प्रेरणा 

0
291
 Faridabad की इस बेटी ने CA की परीक्षा में पूरे देश में 19 वाँ रैंक किया हासिल, लाखों युवाओं के लिए बनी प्रेरणा 

CA की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, इस परीक्षा को पास करना अपने आप में ही बड़े गर्व की बात है। क्योंकि इस परीक्षा को हर व्यक्ति पास नहीं कर पाता है। लेकिन हमारे शहर की बेटी स्नेहा वशिष्ठ ने इस परीक्षा को पास करके पूरे देश में 19 वा और पूरे शहर में पहला रैंक हासिल किया है। 

Faridabad की इस बेटी ने CA की परीक्षा में पूरे देश में 19 वाँ रैंक किया हासिल, लाखों युवाओं के लिए बनी प्रेरणा 

बता दें कि स्नेहा ने 600 में से 480 अंक प्राप्त किए हैं। वैसे शहर के 1155 बच्चो ने CA की परीक्षा दी थी, जिसमें से 253 बच्चे ही इस परीक्षा को पास कर पाए। इसी के साथ बता दें कि इस परीक्षा में दूसरा स्थान नेहा बत्रा ने हासिल किया है, उन्होंने 475 अंक हासिल किए हैं और तीसरा स्थान प्रभात सिंह ने हासिल किया हैं, उन्होंने 443 अंक हासिल किए हैं। वही 433 अंक के साथ चौथा स्थान अंशिका आर्या ने हासिल किया है। 

जानकारी के लिए बता दें कि अभी हाल ही में इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने CA इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। जिसके बाद बच्चो में खुशी की लहर दौड़ गई है। वैसे शहर की बेटी ने इस परीक्षा में इतनी अच्छी रैंक हासिल करके न सिर्फ़ अपने परिवार का बल्कि अपने शहर का भी नाम रोशन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here