प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत और बेहतर बनाने के लिए अपना एक कदम आगे की ओर बढ़ाते हुए, सरकार नूह के नल्हड़ में स्थित शहीद हसन खान मेवाती सरकारी मेडिकल कॉलेज में 100 बेड वाला अत्याधुनिक जच्चा-बच्चा अस्पताल बनाने वाला है। इस काम पर सरकार 33 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
बता दें कि इस अस्पताल को बनाने की ज़िम्मेदारी सरकार ने लोक निर्माण विभाग को सौंपी है, इसके लिए विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है, जोकि 25 मार्च को खोला जाएगा। वैसे इस अस्पताल को बनाने का काम अप्रैल के महीने में शुरू कर दिया जाएगा। इसी के साथ बता दें कि इस अस्पताल के बन जाने के बाद से इस जिले के क़रीब 15 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। साथ ही नूह और आस पास के क्षेत्रों की महिलाओं और नवज़ात शिशुओं को भी लाभ मिलेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि यहाँ पर सरकारी मेडिकल कॉलेज होने के बावजूद भी जच्चा बच्चा को अच्छा इलाज नहीं मिल पाता है। जिस वजह से उन्हें इलाज कराने के लिए दिल्ली, गुरुग्राम या फ़रीदाबाद रैफ़र कर दिया जाता है। जिस वजह से मरीजों और उनके परिजनों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसके अलावा कई बार देर होने की वजह से मरीज़ बीच में ही अपना दम तोड़ देते हैं। लेकिन अब इस अस्पताल के बनने के बाद से मरीजों को काफ़ी राहत मिलेगी।