हरियाणा के लाखो लोगों के लिए यह खबर बड़ी ही काम की है, क्योंकि आने वाले समय में वह अपनी Family ID से हाथ धो बैठ सकते है। दरअसल हरियाणा सरकार ने अभी हाल ही में एक फैसला लिया है, जिसके बाद से प्रदेश के कई लोगो की फ़ैमिली ID रद्द हो सकती है।
बता दें कि हरियाणा सरकार के इस नए फैसले के बाद से प्रदेश में केवल उन लोगो की फ़ैमिली ID ही वैलिड मानी जाएगी, जो असल में हरियाणा में रह रहे हैं। सरकार के इस फैसले का उद्देश्य सिस्टम में पारदर्शिता को बनाए रखना है और गलत तरीके से लाभ लेने वाले लोगों को बाहर करना है।
यदि कोई व्यक्ति हरियाणा से बाहर चला गया है या किसी सदस्य की मृत्यु हो गई है तो उसका फ़ैमिली ID से नाम हटा दिया जाएगा। यानी कि अब से कि फ़ैमिली ID का लाभ सिर्फ़ उन्ही लोगों को मिलेगा जो असल में हरियाणा में रह रहे हैं।
इसके अलावा फ़ैमिली ID से जुड़े डेटा की सुरक्षा करने के लिए भी सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि अब से इस डेटा को किसी भी निजी या गैर सरकारी संस्था से साझा नहीं किया जाएगा।