प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों बच्चो के लिए यह खबर बड़ी ही राहत भरी है, क्योंकि साल 2025 में उनको 4 अधिक छुट्टियाँ मिलने वाली है। दरअसल अभी हाल ही में विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आधिकारिक पत्र जारी किया है, जिसमें सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों (DEEO ) को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।जिसमे इन छुट्टियों के बारे में बताया गया है। ये छुट्टियाँ स्थानीय छुट्टियाँ होंगी।
इस दिन होंगी यह 4 छुट्टियाँ
18 अप्रैल गुड फ्राइडे
12 मई बुद्ध पूर्णिमा
10 अक्टूबर करवाचौथ
25 नवंबर गुरू तेग बहादुर शहीदी दिवस
बता दें कि इन छुट्टियों के अलावा रविवार और अन्य आधिकारिक छुट्टियों पर भी प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों का अवकाश रहेगा। इसी के साथ बता दें कि मुख्य सचिव द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार साल 2025 में कुल 56 छुट्टियां होंगी, जिसमें से 25 गजटेड छुट्टियां, 9 पब्लिक छुट्टियां और 14 रिसट्रिक्टेड छुट्टियों होंगी।