शहर की हजारों महिलाओं के लिए यह खबर बड़ी ही राहत भरी है, क्योंकि अबसे उन्हें स्तन कैंसर जैसी घातक बीमारी की जांच कराने के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। दरअसल अब से NIT 3 के ESIC मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्तन कैंसर की जांच की जाएगी।
बता दें कि अभी हाल ही में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ESIC अस्पताल में डिजिटल मैमोग्राफी मशीन का उद्घाटन किया। वैसे इस मशीन के आने से मरीजों को जांच की तुरंत रिपोर्ट मिल जाएगी, जिससे उन्हें इलाज कराने में देरी नहीं होगी।
इसी के साथ बता दें कि ESIC मेडिकल कॉलेज में रोजाना हजारों महिलाएं स्तन कैंसर की जाँच कराने आती है, लेकिन मैमोग्राफी मशीन की सुविधा ना होने की वजह से उन्हें निजी अस्पतालों के लिए रैफ़र कर दिया जाता है। जिस वजह से उनका ख़र्चा भी होता है और उन्हें परेशानी भी सहनी पड़ती है। पर अब से मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।