प्रदेश के जो लोग BPL राशन कार्ड धारक है यह खबर उनके लिए बड़ी ही जरूरी है। क्योंकि हरियाणा सरकार के इस नए फैसले के बाद से आपको बहुत बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल हरियाणा सरकार अब से उन लोगों के BPL राशन कार्ड काट रही है, जिनका बिजली का बिल सालाना 20 हजार से ज्यादा आता है।
बता दें कि सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि वास्तव में सिर्फ वही लोग इस BPL राशन कार्ड का लाभ उठा सकें जो जरूरतमंद है। क्यों कि आज के समय में कई फ़र्ज़ी लोग BPL कार्ड से जुड़ी सेवाओं का लाभ ले रहे हैं, जिस वजह से असली हक़दार को लाभ नहीं मिल पाता है।
इसी के साथ बता दें कि सरकार ने ऐसे लोगों के पास चेतावनी के तौर पर मैसेज भेजने के प्रोसेस को शुरु कर दिया है जिनका बिजली का बिल 20 हजार से ज्यादा आता है। इस मैसेज के बाद उन्हें यह साबित करने का मौका दिया जाएगा कि सच में वह इस BPL कार्ड के लायक हैं या नहीं। इस दौरान यदि कोई अपनी पात्रता साबित नहीं कर पाता है, तो उसका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई है।
इस बारे में और जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक सुरेंद्र सैनी ने बताया कि,”विभाग द्वारा कई शर्ते लगाई गई हैं, जिनमें से एक परिवार पहचान पत्र में दर्ज डाटा से जानकारी प्राप्त करना हैं। फिलहाल, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने इस मामले में कोई आधिकारिक निर्देश नहीं दिए हैं।”