शहर के जो लोग सफ़र करने के लिए रोडवेज बसों का इस्तेमाल करते है यह ख़बर उनके लिए बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि अब से सभी यात्रियों को रोडवेज डिपो में पीने के लिए RO का साफ़ और ठंडा पानी मिलेगा। वैसे रोडवेज की इस पहल के बाद से यात्रियों और रोडवेज कर्मियो को पानी ख़रीदकर नहीं पीना पड़ेगा।
बता दें कि फिलहाल रोडवेज डिपो में अधिकारी और कर्मचारी अपनी प्यास पानी का जग खरीदकर बुझाते हैं और यात्रियों के लिए टैंकर का पानी टंकियों में आता था। जिस वजह काफ़ी हद तक यात्रियों को पानी ख़रीद कर ही पीना पड़ता है। लेकिन अब इस कार्य के बाद से यात्रियों को पानी ख़रीदने के लिए पैसे ख़र्च नहीं करने पड़ेंगे।
इसी के साथ बता दें कि इस नए RO सिस्टम से हर घंटे क़रीब 500 लीटर पानी डिपो में सप्लाई किया जाएगा। और जो RO का वेस्ट वाटर होगा उसका इस्तेमाल वाशरूम में किया जाएगा।
इस बारे में और जानकारी देते हुए हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक लेखराज ने बताया कि,”RO सिस्टम केनरा बैंक के सहयोग से लगाया गया है। यात्रियों और रोडवेज के स्टाफ को अब पानी खरीदकर नहीं पीना होगा।