Faridabad से इन रूटो के लिए चली Roadways की अतिरिक्त बसें, यहाँ पढ़े पूरी खबर 

0
232
 Faridabad से इन रूटो के लिए चली Roadways की अतिरिक्त बसें, यहाँ पढ़े पूरी खबर 

जो लोग अलीगढ़, मथुरा और आगरा के हैं, और रेलों में सीट बुक होने की वजह से इस बार होली के लिए अपने घर नहीं जा पा रहे हैं। तो यह खबर उनके लिए बड़े ही काम की है। क्योंकि हरियाणा रोडवेज ने होली के मौक़े पर अलीगढ़, मथुरा और आगरा के लिए अतिरिक्त बसें चलाई हैं। बता दें कि सोमवार से इन बसों का संचालन शुरू हो गया है। इसी के साथ बता दें कि यात्रियों को सफर करते समय किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए उन्हें एक घंटे पहले एडवांस बुकिंग करनी होगी।

Faridabad से इन रूटो के लिए चली Roadways की अतिरिक्त बसें, यहाँ पढ़े पूरी खबर 

इस बात की और जानकारी देते हुए DI भगीरथ शर्मा ने बताया कि,”फ़िलहाल बल्लभगढ़ बस डिपो से मथुरा के लिए दिन में 8, आगरा के लिए 9 और अलीगढ़ के लिए दस बसों का संचालन किया जा रहा है। लेकिन होली की वजह से तीनों रूटों पर अतिरिक्त बसों को चलाया जाएगा। अब इन सभी रूटों पर 12 से 15 बसों का संचालन किया जाएगा। यह बस सुबह चार बजे से बल्लभगढ़ डिपो से चलेंगी।”

Faridabad से इन रूटो के लिए चली Roadways की अतिरिक्त बसें, यहाँ पढ़े पूरी खबर 

जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद एक औद्योगिक शहर है, जिस वजह से यहाँ पर हजारों की संख्या में दूसरे राज्यों के लोग रहते है। ऐसे में यह लोग त्योहार के समय अपने घर जाते है, लेकिन परिवहन की उचित व्यवस्था ना होने की वजह से उन्ही काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब रोडवेज़ के इस फ़ैसले के बाद से वह आसानी से अपने घर जा सकते हैं, 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here