प्रदेश के जो लोग ब्लूटूथ Era के किंग YO YO Honey Singh का फैन है, यह खबर उनके लिए बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि जल्द ही उन्हें प्रदेश में उनका लाइव कन्सर्ट देखने का मौक़ा मिलने वाला है। दरअसल आने वाली 23 मार्च को पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में हनी सिंह का लाइव कन्सर्ट होने वाला है।
बता दें कि 23 मार्च को होने वाला यह कन्सर्ट पहले चंडीगढ़ में होने वाला था, लेकिन DC ऑफिस से आयोजकों को चंडीगढ़ के सेक्टर 25 के ग्राउंड की परमिशन नहीं मिली। जिस वजह से आयोजकों ने यह कन्सर्ट पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में करने का फैसला किया है।
इसी के साथ बता दें कि हनी सिंह ब्लूटूथ ERA के किंग है, उन्होंने Bollywood को कई फ़ेमस रैप दिए है। अभी हाल फिलहाल में उन्होंने पायल, रूह, मिलियनेयर आदि गाने गाए है। जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल पंचकूला में होने वाले कन्सर्ट की टिकट चंडीगढ़ के नाम पर बेची जा रही हैं। ऐसा पहले अरिजीत सिंह के शो के दौरान भी हो चुका है।