Faridabad से दोबारा शुरू हुई सोहना वाया भनकपुर के लिए रोडवेज़ की बस, यह रहेगी बस की टाइमिंग 

0
235
 Faridabad से दोबारा शुरू हुई सोहना वाया भनकपुर के लिए रोडवेज़ की बस, यह रहेगी बस की टाइमिंग 

फ़रीदाबाद के जो लोग रोज़ाना शहर से भनकपुर और सिकरोना सफ़र करते है, यह खबर उनके लिए बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि अब से आपको भनकपुर और सिकरोना जाने के लिए निज़ी वाहनो पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। दरअसल हरियाणा रोडवेज ने एक बार फिर से सोहना वाया भनकपुर-सिकरोना के लिए बस सेवा शुरू कर दी है। 

Faridabad से दोबारा शुरू हुई सोहना वाया भनकपुर के लिए रोडवेज़ की बस, यह रहेगी बस की टाइमिंग 

बता दें कि यह बस दोपहर के दो बजे बल्लभगढ़ से वाया भनकपुर सोहना जाएगी और शाम को 5 बजे बल्लभगढ़ से वाया भनकपुर सोहना जाएगी। इसके अलावा सुबह 7:15 सोहना से चलने वाली बस भनकपुर सुबह 7:45 बजे पहुंचेगी और दोपहर को 1 बजे सोहना से चलकर 1:30 भनकपुर होती हुई बल्लभगढ़ आएगी। 

इसी के साथ बता दें कि इन बसों को दोबारा शुरू ग्रामीणों के कहने पर किया गया है। क्योंकि काफ़ी समय से रोड खराब होने की वजह से यह बस बंद दी, लेकिन अब सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसलिए अब इन बसों को दोबारा शुरू कर दिया गया है। 

Faridabad से दोबारा शुरू हुई सोहना वाया भनकपुर के लिए रोडवेज़ की बस, यह रहेगी बस की टाइमिंग 

इस बात की और जानकारी देते हुए ड्यूटी इंस्पेक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि,”कई साल से भनकपुर रूट पर बस सेवा बंद पड़ी थी। इससे लोगों को परेशानी हो रही थी, लेकिन अब बस को दोबारा से शुरू कर दिया है। पहले यह बस पहले राजीव कॉलोनी से होकर निकलती थी, लेकिन अब यह बस सीकरी से वाया भनकपुर रूट पर चलाई जाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here