होली के दिन शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की सरकारी छुट्टी रहेगी, ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को आपातकालीन में अस्पताल की जरूरत पड़ती है, तो इसके लिए Faridabad का BK अस्पताल खुला रहेगा। यह फैसला शहर के लोगों को आपातकालीन स्थिति में सुविधा देने के लिए लिया गया है।
बता दें कि होली के दिन दो डॉक्टर और 7 नर्सिंग स्टाफ़ इमरजेंसी में मौजूद रहेंगे। इसी के साथ बता दें कि होली के दिन हुड़दंग के दौरान जो घटनाएं होंगी उनसे निपटने के लिए भी अस्पताल प्रबंधन ने सभी इंतज़ाम कर लिए हैं।साथ ही होली के दिन कोई भी डॉक्टर बिना सूचना दिए फरीदाबाद से बाहर नहीं जा सकता है।
इसकी और जानकारी देते हुए कार्यकारी प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास गोयल ने बताया कि,”छुट्टी के दिन भी वार्डों में चिकित्सक भर्ती मरीजों को देखेंगे। होली वाले दिन इमरजेंसी में दो चिकित्सकों की ड्यूटी रहेगी। इसके साथ ही आपातकालीन सेवाओं के साथ विभिन्न वार्डों में स्टाफ नर्स की ड्यूटी भी लगाई जाएगी।”