Faridabad के इस परिवार के तीन सदस्यों ने एक साथ जीता पार्षद का चुनाव, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

0
511
 Faridabad के इस परिवार के तीन सदस्यों ने एक साथ जीता पार्षद का चुनाव, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

अभी हाल ही में हरियाणा में नगर निगम के चुनाव के परिणाम की घोषणा हुई है। इन परिणामों में फ़रीदाबाद के एक परिवार ने कमाल ही कर दिया है। क्योंकि फ़रीदाबाद में एक परिवार से पहली बार एक साथ एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन लोग पार्षद बने है। इतना ही नहीं इस परिवार के सभी सदस्य निर्दलीय प्रत्याशी थे। 

Faridabad के इस परिवार के तीन सदस्यों ने एक साथ जीता पार्षद का चुनाव, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

दरअसल यह परिवार राव परिवार है, इस परिवार में से पति-पत्नी और देवर एक साथ पार्षद बने हैं। बता दे कि वार्ड नंबर-40 से पवन यादव, वार्ड 42 से दीपक यादव को और 43 वार्ड से रश्मि यादव जीती हैं। इसी के साथ बता दें कि दीपक यादव रश्मि यादव के पति हैं और पवन यादव के चचेरे भाई हैं।

Faridabad के इस परिवार के तीन सदस्यों ने एक साथ जीता पार्षद का चुनाव, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

कौन जीता है किस वार्ड से 

फरीदाबाद नगर निगम के वार्ड नंबर 18 से BJP प्रत्याशी कर्मवीर बैंसला जीते हैं। 

वार्ड नंबर 41 से BJP प्रत्याशी महेश गोयल जीते हैं। 

वार्ड नंबर 45 से BJP प्रत्याशी किरण जीती है।

वार्ड नंबर 29 से BJP के प्रत्याशी अजय बैसला जीते हैं। 

वार्ड नंबर 4 से BJP प्रत्याशी संगीता भारद्वाज जीती हैं।

वार्ड नंबर 26 से BJP के लाल कुमार मिश्रा जीते हैं।

वार्ड नंबर 27 से BJP की रूबी अवाना और सरोज वाला जीती है। 

वार्ड नंबर 44 से BJP प्रत्याशी प्रदीप तोमर जीते हैं। 

वार्ड नंबर 43 से निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि यादव जीते हैं।

वार्ड नंबर पांच से BJP प्रत्याशी शीतल खटाना जीते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here