Haryana के इस बेटे ने तीन बार फेल होने के बाद भी नहीं मानी हार, CDS में AIR 24 लाकर बने सबके लिए मिसाल 

0
189
 Haryana के इस बेटे ने तीन बार फेल होने के बाद भी नहीं मानी हार, CDS में AIR 24 लाकर बने सबके लिए मिसाल 

आपने अक्सर सुना होगा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, लेकिन आज आप असल ज़िंदगी में यह देख भी लेंगे। दरअसल हरियाणा के जींद जिले के सफीदों उपमंडल के गांव हाट के मीत सिंगला ने तीन बार फेल होने के बाद भी हार नहीं मानी और चौथे प्रयास में CDS की परीक्षा में पूरे देश में 24 वा स्थान हासिल करके सब के लिए एक मिसाल बन गए हैं। 

बता दें कि पूरे देश में 24 वा स्थान हासिल करके उनकी लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति हो गई है।इसी के साथ बता दें कि उनकी इस क़ामयाबी पर ना सिर्फ़ उनके परिवार वाले बल्कि उनके गाँव वाले भी बेहद ख़ुश हैं। 

Haryana के इस बेटे ने तीन बार फेल होने के बाद भी नहीं मानी हार, CDS में AIR 24 लाकर बने सबके लिए मिसाल 

अपनी इस सफ़लता के बारे में मीत बताते है कि,”12वीं पास करने के बाद वह एक बार टेलीविज़न देख रहे थे, तब उन्होंने देखा कि सेना के अधिकारी देश की सुरक्षा करते हुए कैसे सर्च ऑपरेशन को पूरा करते हैं। इस दौरान वे अपनी जान की परवाह भी नहीं करते, इस प्रोग्राम से उनकी जिंदगी का लक्ष्य बदल गया। जब से ही उन्होंने ठान लिया था कि वह भी सेना के अधिकारी बनकर देश की सेवा करेंग।”

उनकी इस सफलता पर उनके पिता सुरेश कुमार ने बताया कि,”मीत ने सेना का अधिकारी बनने के लिए काफी परिश्रम किया, जो जिला राजस्व अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं। उनके लिए 24 नंबर काफी लकी रहा।भारत भर में उनकी रैंक 24 रही और उन्हें चेस्ट नंबर भी 24 ही मिला।मीत ने इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की है। तीन बार असफल होने के बाद चौथे प्रयास में उन्होंने सफलता प्राप्त की।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here