इस योजना के तहत Haryana के इन बच्चो को सरकार फ्री में देगी कोचिंग, यहाँ जाने इस से जुड़ी पूरी जानकारी 

0
176
 इस योजना के तहत Haryana के इन बच्चो को सरकार फ्री में देगी कोचिंग, यहाँ जाने इस से जुड़ी पूरी जानकारी 

प्रदेश के जो बच्चे श्रमिक और मजदूर परिवारों से संबंध रखते है और मेड‍िकल, इंजीन‍ियर‍िंग, कंप्‍यूटर इंजीन‍ियर‍िंग और IAS – IPS बनने के लिए कोचिंग लेना चाहते है तो यह खबर आपके लिए बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि हरियाणा सरकार का लेबर डिपार्टमेंट इन बच्चो को फ्री में कोचिंग दे रहा है। बता दें कि वित्तीय सहायता योजना के अन्तर्गत हर‍ियाणा लेबर वेलफेयर बोर्ड द्वारा इन बच्चो की कोचिंग के लिए सहायता राशि दी जा रही है। वैसे इस योजना का उद्देश्य ग़रीबो के बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाना है। 

इस योजना के तहत Haryana के इन बच्चो को सरकार फ्री में देगी कोचिंग, यहाँ जाने इस से जुड़ी पूरी जानकारी 

इसी के साथ बता दें कि सरकार प्रोफेशनल कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए 20 हजार रूपए या कोचिंग फीस का 75% दे रही है। इसके अलावा UPSC, HPSC का प्री निकालने वाले छात्रों को मुख्य परीक्षा की तैयारी करने के लिए 1 लाख रूपए दे रही है।

इस योजना के तहत Haryana के इन बच्चो को सरकार फ्री में देगी कोचिंग, यहाँ जाने इस से जुड़ी पूरी जानकारी 

जानकारी के लिए बता दें कि रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, परिवार पहचान पत्र, बैंक खाते की जानकारी, आवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, उम्र का प्रमाण पत्र और दिवायांगता प्रमाण अगर लागू होता है तो।

इस तरह करे रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले हरियाणा श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

होम पेज पर Welfare Board Beneficiary Login पर क्लिक करें।

नया पेज खुल जाएगा, Click Here to Register पर क्लिक करें।

सारे निर्देश ध्यान से पढ़ें और Acknowledgment पर क्लिक कर Submit बटन दबाएं।

परिवार पहचान पत्र (PPP) के जरिए वैरिफिकेशन कराएं।

वैरिफिकेशन के बाद मांगी गई जानकारियों को भरें, रजिस्ट्रेशन के बाद SMS आ जाएगा।

User ID और Password से लॉगिन कर सकते हैं।

अगर Family ID नहीं है तो आधार कार्ड के जरिए भी वैरिफिकेशन कराई जा सकती है।

इसके बाद फिर से हरियाणा श्रम विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।

Welfare Board Beneficiary Login पर जाकर लॉगिन करें।

अब जो विंडो खुलेगी, उसमें Schemes पर क्लिक कर पूरी लिस्ट खुल जाएगी।

Financial Assistance for Coaching को चुनें।

फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारियों को भरें और फॉर्म Submit कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here