प्रदेश के लाखो बुजुर्गों के लिए यह खबर बड़े ही काम की है, क्योंकि अभी हाल ही में हरियाणा सरकार ने बुर्जगो की पेंशन स्कीम में बड़ा बदलाव किया। सरकार के इस बदलाव के बाद से प्रदेश के लाखो बुजर्गों को बड़ा ही फायदा होने वाला है।
दरअसल अब से बुजुर्गों को बुढ़ापा पेंशन के लिए कहीं भी आवेदन करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि अब से सरकार बुजुर्गों की पेंशन उनकी फैमिली ID में दर्ज की हुई उम्र के हिसाब से अपने आप बना देगी। और पेंशन पात्र बुजुर्गों के बैंक खातों में हर महीने डाल देगी, जो उन्होंने परिवार पहचान पत्र में दर्ज कराए हुए है।
बता दें कि सरकार इस योजना के तहत पात्र बुजुर्गों को हर महीने 3000 रुपये की पेंशन राशि देती है। ताकि बुढ़ापे में वह अपना खर्चा उठा सकें। इसी के साथ बता दें कि इससे पहले पेंशन की प्रक्रिया काफ़ी लंबी थी, जिस वजह से बुजुर्गों को काफ़ी लंबा इंतज़ार करना पड़ता था।