Faridabad के इस स्टेडियम में बनेगा बैडमिंटन और वॉलीबॉल कोर्ट, FMDA ने शुरू की तैयारियाँ 

0
280
 Faridabad के इस स्टेडियम में बनेगा बैडमिंटन और वॉलीबॉल कोर्ट, FMDA ने शुरू की तैयारियाँ 

आए दिन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों की सहूलियत के लिए अंतरराष्ट्रीय नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेनिस और वॉलीबॉल कोर्ट बनाया जाएगा। वैसे इन कोर्ट को FMDA अंतरराष्ट्रीय मापदंडों पर क़रीब आठ एकड़ जमीन पर बनाएगा और यह सभी कोर्ट आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे।

Faridabad के इस स्टेडियम में बनेगा बैडमिंटन और वॉलीबॉल कोर्ट, FMDA ने शुरू की तैयारियाँ 

बता दें कि इसके लिए FMDA ने ड्राफ़्ट तैयार करके मंज़ूरी के लिए मुख्यालय भेज दी गई है। अब बस वहाँ से मंज़ूरी मिलने के बाद दो वर्षों में काम पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद से यह शहर के हजारों खिलाड़ियो को सौंप दिया जाएगा, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुक़ाबले के लिए तैयार होने के लिए बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा। 

Faridabad के इस स्टेडियम में बनेगा बैडमिंटन और वॉलीबॉल कोर्ट, FMDA ने शुरू की तैयारियाँ 

जानकारी के लिए बता दें कि एक समय ऐसा था जब फरीदाबाद का राजा नाहर सिंह स्टेडियम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के लिए जाना जाता था। साल 1998 में 19 जनवरी के दिन इसी स्टेडियम में भारत VS वेस्टइंडीज का क्रिकेट मैच हुआ था। जिसके बाद 31 मार्च 2006 को भारत VS इंग्लैंड के बीच हुआ क्रिकेट मैच इस स्टेडियम में होने वाला अंतिम मैच था। 

इसके अलावा इस स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी, देवघर, दलीप ट्रॉफी, और भी कई अन्य अंतराष्ट्रीय मैचों के आयोजन हुए हैं। लेकिन आज देख रेख की कमी की वजह से यह स्टेडियम खंडहर पड़ा है। जीर्णोद्धार की घोषणा के 10 साल बाद भी इस स्टेडियम का काम पूरा नहीं हुआ है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here