प्रदेश की स्वास्थ सेवा को मजबूत और बेहतर करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैं, ताकि जनता को बिना किसी परेशानी के अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराईं जा सकें।अब अपने इन्हीं प्रयासों के तहत सरकार प्रदेश के नूह जिले में जल्द ही 7 बेड वाला ट्रॉमा सेंटर शुरू करने वाली है। जिसके बाद से यहाँ के लाखो मरीजों को फ़ायदा होगा। इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मांडीखेड़ा की ओर से टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।
बता दें कि नूह के इस ट्रामा सेंटर में मरीजों को ऑपरेशन थियेटर, अल्ट्रासोनोग्राफी, डिजिटल रेडियोग्राफी, पोर्टेबल एक्सरे मशीन सहित कई अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही 100 यूनिट ब्लड को रखने की क्षमता का ब्लड बैंक भी बनाया जाएगा, ताकि ज़रूरत के वक़्त मरीज़ों को ब्लड दिया जा सके।
इसी के साथ बता दें कि फिलहाल नूह में एक भी ट्रॉमा सेंटर नहीं है, जिस वजह से गंभीर मरीजों को फ़रीदाबाद या दिल्ली के लिए रेफर कर दिया जाता है। ऐसे में कुछ मरीज रास्ते में ही अपना दम तोड़ देते हैं। लेकिन अब यहाँ ट्रॉमा सेंटर बनने के बाद से मरीजों को फरीदाबाद या दिल्ली रेफर नहीं करना पड़ेगा और उनका यही पर इलाज किया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार हरियाणा के उन सभी ज़िलों में ट्रामा केयर सेंटर बना रही है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बसे हुए हैं। इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को 200 करोड़ रुपये दिए हैं।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…
देश की राजधानी दिल्ली शुरू से ही लक्जरी लाइफ और सुंदर कैफे के लिए फैमस…
प्रदेश के हजारों कर्मचारियो के लिए यह खबर बड़ी ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रदेश सरकार…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
प्रदेश के जो लोग अपना सफ़र करने के लिए ट्रेन का प्रयोग करते हैं यह…