Faridabad की सड़कों से गायब हुए साइकिल ट्रैक, यहां जानें क्या है पूरा मामला

0
279
 Faridabad की सड़कों से गायब हुए साइकिल ट्रैक, यहां जानें क्या है पूरा मामला

आज के इस व्यस्त समय में किसी के पास भी इतना समय नहीं है कि वह अपनी सेहत के लिए थोड़ा सा अलग से वक्त निकाल सकें। ऐसे में लोग अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए साइकिल चलाते हैं, ताकि उनकी सेहत भी बनी रहें और साइकिल के माध्यम से थोड़ा घूमना फिरना भी हों जाए।

Faridabad की सड़कों से गायब हुए साइकिल ट्रैक, यहां जानें क्या है पूरा मामला

लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए ही फ़रीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण(FMDA) ने साइकिलिंग के लिए सेक्टर 11,12 और सेक्टर 15,16 की डिवाइडिग सड़क किनारे साइकिल ट्रैक बनाया था। लेकिन आज वह साइकिल ट्रैक गायब ही हो गया है। दरअसल उसकी असली वजह है कब्जेदार, उन्होंने इन ट्रैक पर पार्किंग स्थल बना लिया हैं, होटल ढाबे की कुर्सियां मेज रखी हैं, झुगी झोपड़ी के लोग घर बना के रह रहे हैं, बिजली के खंभे और पेड़ लगा रखें हैं।

Faridabad की सड़कों से गायब हुए साइकिल ट्रैक, यहां जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के लिए बता दें कि यह सड़क, फुटपाथ, और साइकिल ट्रैक 11.35 करोड़ की लागत से बनाई गई थी। लेकिन कब्जेदारो की वजह से लोगों ने एक दिन भी इन साइकिल ट्रैक का इस्तेमाल नहीं किया। इतना ही नहीं अधिकारियो ने भी वापस यहां पर मुड़ कर नहीं देखा कि यह ट्रैक सच में साइकिलिंग के लिए ही उपयोग हों रहे हैं या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here