देश की सबसे अमीर महिला यानी की Haryana की हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल ने अपने जन्मदिन पर एक नई पहल शुरू की है।उनकी इस नई पहल से आम जनता को काफ़ी फायदा होने वाला है। दरअसल सावित्री जिंदल ने अपने जन्मदिन पर अपने ही घर में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) शुरू किया है।
बता दें कि इस CSC का मुख्य उद्देश्य आम जनता तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं को पहुंचाना है। इस CSC के माध्यम से यहाँ पर लोगो को हर शनिवार के दिन विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित फॉर्म भरने की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
उनकी इस अनूठी पहल पर राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि,”सावित्री जिंदल ने CSC सेंटर के जरिए लोगों से जुड़ने का प्रयास किया है। बिजनेस के सिलसिले में वो अक्सर घर से बाहर रहती है, ऐसे में लोगों का उनसे सीधा संपर्क बना रहे और किसी- न- किसी बहाने से लोगों का जिंदल हाउस आवागमन होता रहें, इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए CSC सेंटर खोला जा रहा है।”
जानकारी के लिए बता दें कि CSC भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो नागरिकों को सरकारी और गैर- सरकारी सेवाओं तक डिजिटल माध्यमों से पहुंच प्रदान करता है। यह पब्लिक- प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर काम करता है।