शहर के जो लोग सेक्टर 55-56 A में रहते है उनके लिए यह खबर बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि आने वाले समय में उनकी जेब का बोझ कम होने वाला है। दरअसल इन सेक्टरों का सामुदायिक केंद्र लगभग बनकर तैयार हो चुका है, अब बस इसमें फिनिशिंग और बिजली का कनेक्शन का काम चल रहा है। यह काम पूरा होते ही इसे जनता की सुविधा के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
बता दें कि इस सामुदायिक केंद्र को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा बनाया गया है। इसको बनाने में HSVP ने पाँच करोड़ रुपये खर्च किए हैं। वैसे HSVP ने सामुदायिक केंद्र का निर्माण कार्य साल 2023 में शुरू किया था और साल 2025 में पूरा कर लिया है। इसी के साथ बता दें कि लोग HSVP की वेबसाइट पर जाकर सामुदायिक केंद्र की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है।
जानकारी के लिए बता दें कि सेक्टर 55-56 A HSVP के नए सेक्टरों में शामिल हुए हैं। यहाँ पर कई परिवारों ने रहना शुरू कर दिया है। लेकिन उनके पास अपने छोटे फंक्शन करने के लिए कोई भी सामुदायिक केंद्र नहीं था। जिस वजह से उन्हें बाहर जाना पड़ता था, इससे उनका समय भी बर्बाद होता था और उनकी जेब पर भी जोर पड़ता था। लेकिन अब इस सामुदायिक केंद्र के बनने के बाद से उनका समय और पैसा दोनों बच जाएगा।