अभी हाल ही में प्रदेश सरकार ने बजट सत्र के दौरान गुरुग्राम की 12 अवैध कॉलोनियों को वैध घोषित कर दिया है, जिसके बाद से इन कालोनियों में रहने वाले लोगों की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है। इन कालोनियों को सरकार ने न सिर्फ वैध घोषित किया है, बल्कि अब से इन सभी वैध कालोनियों को सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
बता दें कि अब से इन कालोनियों के निवासियों को विकास शुल्क भी जमा कराना होगा, जो कलेक्टर रेट का 5% है। क्योंकि बिना इस शुल्क के वह जमीन की खरीद- फरोख्त नहीं कर पाएंगे। साथ ही रजिस्ट्री के लिए नो ड्यूटी सर्टिफिकेट लेना होगा।
इसी के साथ बता दें कि सरकार द्वारा इन वैध की गई कालोनियों में निगम द्वारा विकास कार्य करवाए जाएंगे। इन कालोनियों के लोगों को बिजली- पानी, पक्की सड़कें, सीवर लाइन, बरसाती पानी की निकासी का इंतजाम, स्ट्रीट लाइटें जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही खाली छोड़ी गई जमीन पर पार्क विकसित किए जाएंगे।
सरकार ने इन कॉलोनियों को किया वैध
चंदन विहार Phase- 2 चौमा, रॉयल भवानी एंक्लेव भोंडसी, आरआर कॉलोनी बादशाहपुर, सियाराम एंक्लेव भोंडसी, वाटिका कुंज भोंडसी, निहाल कॉलोनी नया नाम निखिल विहार चौमा, सराय अलावर्दी, मारूति कुंज एक्सटेंशन भोंडसी, वाटिका कुंज पार्ट- 2 भोंडसी, सरस्वती एन्क्लेव एक्सटेंशन पार्ट- 2 कादीपुर- खांडसा, शांति कुंज पार्ट- 2 भोंडसी और स्नेह विहार भोंडसी की कालोनियों को वैध किया है।