6 महीने बाद Haryana के इस गांव की ज़मीन पर इंसान ने रखे पैर, यहाँ जाने आख़िर क्या है इसके पीछे की वजह 

0
105
 6 महीने बाद Haryana के इस गांव की ज़मीन पर इंसान ने रखे पैर, यहाँ जाने आख़िर क्या है इसके पीछे की वजह 

हमे अपना काम करने के लिए रोज़ाना ज़मीन पर पैर रखना पड़ता है, क्योंकि हमारे सभी काम हमारी ज़मीन से जुड़े हुए हैं, बिना ज़मीन पर उतरे हम अपने काम कर ही नहीं सकते हैं। लेकिन क्या हो जब हम महीनों तक ज़मीन पर पैर ही ना रख पाए। दरअसल आज हम आपको हरियाणा के ठीक ऐसे ही एक गाँव के बारे में बताएँगे जहां पर पिछले 6 महीने से किसी भी ग्रामीण ने ज़मीन पर पैर नहीं रखे हैं। 

6 महीने बाद Haryana के इस गांव की ज़मीन पर इंसान ने रखे पैर, यहाँ जाने आख़िर क्या है इसके पीछे की वजह 

हम बात कर रहे हैं प्रदेश के नूंह ज़िले के गांव जैवंत की, यहाँ के लोगों ने पिछले छह महीने से ज़मीन पर पैर नहीं रखे है।बता दें कि पिछले साल इस गांव में अक्टूबर के महीने में तेज़ बारिश हुई थी। जिस वजह से यहाँ की 500 एकड़ जमीन पूरी तरह से जलमग्न हो गई थी, सैकड़ों घर पानी की चपेट में आ गए थे। ऐसे में यह गाँव एक टापू में तब्दील हो गया था। यहाँ के लोगों को हवा भरी ट्यूब से सफर करना पड़ता था। 

6 महीने बाद Haryana के इस गांव की ज़मीन पर इंसान ने रखे पैर, यहाँ जाने आख़िर क्या है इसके पीछे की वजह 

इसी के साथ बता दें कि प्रशासन ने गाँव वालो को इस आफ़त से बाहर निकालने के लिए बिजली की 22 खंभों की लाइन व ट्रांसफार्मर लगवाकर कई बिजली के मोटर और पंप सेट लगवाकर पानी निकालने का काम शुरू किया था। जिसके बाद से क़रीब 6 महीने बाद गाँव से यह पानी निकला है और गाँव के लोगों ने चैन की साँस लेते हुए ज़मीन पर पैर रखे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here