शहर के जो लोग अवैध कॉलोनी में रहते है यह खबर उनके लिए बड़ी ही राहत भरी है। क्योंकि अभी हाल ही में बजट सत्र के दौरान CM नायब सिंह सैनी ने अवैध कॉलोनियों को वैध करने की घोषणा की है।उनकी इस घोषणा के बाद से शहर की कम से कम 50 कॉलोनियो की वैध होने की उम्मीद है। वैसे इन कॉलोनियो के वैध होने से शहर के हजारों लोगों को फायदा मिलेगा।
बता दें कि इन कालोनियों को सरकार ने न सिर्फ वैध घोषित किया है, बल्कि इनका विकास भी किया जाएगा। यानि की अब से इन सभी वैध कालोनियों को सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। जैसे बिजली- पानी, पक्की सड़कें, सीवर लाइन, बरसाती पानी की निकासी का इंतजाम, स्ट्रीट लाइटें, खाली छोड़ी गई जमीन पर पार्क, आदि जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
इसी के साथ बता दें कि साल 2023 में सरकार ने शहर की 59 कॉलोनियों को वैध करने का फैसला लिया था। जिसके बाद तब से लेकर अब तक 81 कॉलोनियों को नियमित किया जा चुका है। लेकिन अब CM के ऐलान के बाद और कालोनिया वैध होने की उम्मीद है।