कृषि मेला में Haryana के किसानों ने सबको किया हैरान, यहाँ जानें कैसे 

0
59
 कृषि मेला में Haryana के किसानों ने सबको किया हैरान, यहाँ जानें कैसे 

हरियाणा के खिलाड़ियो ने, गायो ने, भैंसो ने और किसानो ने अपने काम और अपने अनोखेपन की वजह से देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है। वह आए दिन ऐसा कारनामा करते है, जिस वजह से वह सारे में चर्चा का विषय बने रहते है। वैसे इन दिनों प्रदेश के किसान भी अपनी सब्जियों की वजह से सारे में चर्चा का विषय बने हुए है। 

कृषि मेला में Haryana के किसानों ने सबको किया हैरान, यहाँ जानें कैसे 

दरअसल अभी हाल ही में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में दो दिन का कृषि मेला आयोजित हुआ था। जिसमे प्रदेश के गांव चमार खेड़ा के किसान वीरेंद्र 8 फीट की पालक, हिसार के किसान मैनपाल देसी लौकी और 10 किलो का कद्दू और श्याम गांव के किसान ऋषिपाल 10 किलो वजन की शलगम लेकर पहुचे है।उनकी इन अनोखी सब्जियों की वजह से वह इस मेले में आकर्षण का केंद्र बन गए है। वैसे सभी किसानो ने यह फसल देसी बीजों से तैयार की है। 

कृषि मेला में Haryana के किसानों ने सबको किया हैरान, यहाँ जानें कैसे 

बता दें कि इस मेले का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर बी.आर. कम्बोज द्वारा किया गया था। इस मेले में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के करीब 83,000 किसानों ने हिस्सा लिया था। इस मेले के दौरान प्रतियोगिता में अव्वल रहे किसानो को सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें जागरूक भी किया गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here