शहर को साफ़ सुथरा रखने के लिए फरीदाबाद का नगर निगम काग़ज़ी तौर पर तो बहुत काम कर रहा है, लेकिन असल में निगम कुछ भी काम नहीं कर रहा है। इस समय ओल्ड फरीदाबाद के बैंड मार्केट के पास की मुख्य सड़क पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिस वजह से यहाँ रहने वाले और आने जाने वाले लोगों को गंदी बदबू सहनी पड़ती है।
बता दें कि कूड़े के यह ढेर ना सिर्फ शहर की मुख्य सड़को पर लगे हुए हैं बल्कि नगर निगम के कार्यालय के बाहर भी लगा हुआ है। लेकिन फिर भी निगम कोई भी सुध नहीं ले रहा है। इसी के साथ बता दें कि मुख्य सड़क पर कचरा का ढेर लगा होने की वजह से सड़क दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। क्योंकि कूड़े के ढेर पर अक्सर गाय आ जाती है, जिस वजह से सड़क पर वाहन निकलने की जगह कम हो जाती है और दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है।
नगर निगम के कार्यालय के बाहर कूड़े के ढेर लगे होने पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता सुनील कुमार ठाकरान ने बताया है कि,”रिहायशी इलाके में कूड़े का खत्ता नहीं बना सकते हैं। इस वजह से नगर निगम कार्यालय से कुछ दूरी पर कूड़े का खत्ता बनाया गया है। यहां पर हर रोज कूड़ा इकट्ठा होता और इसे यहां से हर रोज उठाया जाता है।”
जानकारी के लिए बता दें कि यह सड़क बाबा नगर, ओल्ड फरीदाबाद बाजार, सैयदवाड़ा और सेक्टर 28-29 को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। यहाँ से रोजाना हजारों वाहन गुज़रते हैं। लेकिन फिर भी निगम कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है।