प्रदेश के यात्रियों का सफर आसान और आरामदायक बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। अब ऐसे में जून के अंत तक Gurugram जिले को यात्रियों की सुविधा के लिए 100 नई E-AC बसें मिलने की उम्मीद है। ऐसे में बसों की खरीद के लिए टेंडर बना दिया है, जिसे मंजूरी के लिए CM नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति को भेजा गया है। अब बस वहाँ से मंजूरी मिलनी बाक़ी है।
बता दें कि सरकार ने इन बसो को ख़रीदने के लिए एक JBM कंपनी का चयन कर लिया है। कंपनी को प्रदेश में 450 बसों की सप्लाई करनी है। इन 450 बसों में से 250 बसें रोडवेज को मिलेंगी और 100 बसें गुरुग्राम को दी जाएगी।
इस बारे में और जानकारी देते हुए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) के अधिकारियों ने बताया कि,”एक कंपनी की वित्तीय बोली को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।” वही GMDA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,“इस टेंडर की तकनीकी और वित्तीय बोलियां खोली जा चुकी हैं। कंपनी ने बस संचालन की दर 63.50 रुपये प्रति KM रखी है। अब इस दर पर उच्च स्तरीय समिति की बैठक में चर्चा होगी। टेंडर आवंटित होने के बाद बसों की व्यवस्था इसी कंपनी की ओर से ही कराई जाएगी।”
जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (GMCBL) की ओर से गुरुग्राम में गुरुगमन नाम से 150 सिटी बस सेवा का संचालन किया जा रहा है। यह बसें सेक्टर दस और सेक्टर 52 बस स्टैंड से विभिन्न रूटो पर चलती है।