Faridabad के नर्सिंग छात्रों के लिए यह खबर बड़े ही काम की है। क्योंकि अब जल्द ही उन्हें जिले में एक नया नर्सिग कॉलेज मिलने वाले है। दरअसल अरुआ के नर्सिंग कॉलेज का रुका हुआ काम मार्च के अंत दोबारा शुरू होने वाला है। बचे हुए इस काम पर HSVP 1.5 करोड़ रुपए खर्च करेगा। जिसके बाद 2025-2026 सत्र में इसमें कक्षा शुरू होने की उम्मीद है। वैसे इस कॉलेज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद गांव दयालपुर और अरूआ में नर्सिंग कॉलेज बनाया जा रहा है। इन कॉलेजों के निर्माण की घोषणा अप्रैल 2015 में की गई थी। लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से इन कॉलेजों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था। जिसके बाद साल 2019 में डिजाइन व बजट आदि फाइनल होने के बाद बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। लेकिन फण्ड की कमी की वजह से यह काम बीच में ही रुक गया था।
इसी के साथ बता दें कि दोनों कॉलेजों को 6-6 एकड़ में 30 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है। वैसे इनका निर्माण कार्य HSVP कर रहा है, लेकिन संचालन स्वास्थ्य विभाग करेगा।