इस वजह के चलते हुआ Haryana के क्रिकेटर चहल का तलाख़, यहाँ जाने आख़िर क्या है वो वजह 

0
60
 इस वजह के चलते हुआ Haryana के क्रिकेटर चहल का तलाख़, यहाँ जाने आख़िर क्या है वो वजह 

इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की तलाख़ की ख़बरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं। उनके तलाख़ की ख़बर सबके लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। कि उन दोनों के बीच में तलाख़ किस वजह से और क्यों हुआ है। 

इस वजह के चलते हुआ Haryana के क्रिकेटर चहल का तलाख़, यहाँ जाने आख़िर क्या है वो वजह 

बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक उन दोनों का यह तलाख़ उनकी रहने वाली जगह की वजह से हुआ है, दरअसल जब साल 2020 में उन दोनों की शादी हुई थी, तो धनश्री शादी के बाद चहल और उनके माता-पिता के साथ हरियाणा में रहने चली गईं थीं। लेकिन धनश्री हरियाणा में खुद को बड़ा ही असहज महसूस कर रही थीं। वह मुंबई केवल तभी आती थीं जब उन्हें कोई काम होता था। 

इस वजह के चलते हुआ Haryana के क्रिकेटर चहल का तलाख़, यहाँ जाने आख़िर क्या है वो वजह 

जिस वजह से कुछ दिनों बाद धनश्री ने चहल से मुंबई में रहने के लिए कहा, लेकिन चहल को उनकी यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई। क्योंकि वह अपने माता पिता के साथ हरियाणा में ही रहना चाहते थे। इसी बात को लेकर उनके बीच का मतभेद बढ़ने लगा और बाद में उन दोनों ने तलाख़ ले लिया। 

जानकारी के लिए बता दें कि चहल और धनश्री का तलाक मुंबई के बांद्रा के फैमिली कोर्ट में IPL 2025 की शुरुआत के दो दिन पहले हुआ है। तलाख़ में चहल को धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने पड़े। इन 4.75 करोड़ में से 2.37 करोड़ रुपए चहल ने धनश्री को दे दिए हैं और बाक़ी के बचे हुए पैसे वह जल्द ही उन्हें देंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here