UPSC CDS की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, इस परीक्षा को पास करना अपने आप में ही बड़े गर्व की बात है। क्योंकि इस परीक्षा को हर व्यक्ति पास नहीं कर पाता है। लेकिन हमारे प्रदेश के नारनौल मंडी अटेली क्षेत्र के गांव बेगपुर के रहने वाले आदित्य यादव ने UPSC CDS 2024 में AIR 1 लाकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है।
परीक्षा में इतनी अच्छी रैंक लाकर आदित्य ना सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि अपने प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। बता दें कि आदित्य के पिता सतीश कुमार भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं और माता सुनीता निजी विद्यालय में अध्यापिका हैं। वही उनके दादा जी भी भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं।
उनकी इस सफलता पर उनके गाँव के युवा नवीत ने बताया कि,”आदित्य ने यदुवंशी स्कूल नारनौल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है और दिल्ली यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी में स्नातक किया है। वह बचपन से ही मेधावी और अनुशासित छात्र रहे हैं।” इसी के साथ नवीन ने कहा कि,”समर्पण और कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य पाया जा सकता है। इस उपलब्धि पर पूरे परिवार और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।”
जानकारी के लिए बता दें कि UPSC ने अभी हाल ही में CDS 2024 का रिज़ल्ट जारी किया है, जिसमें केवल 349 उम्मीदवार पास हुए हैं। उम्मीदवार अपना रिज़ल्ट UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं।