35 करोड़ की लागत से दुरुस्त होंगी Faridabad के इस क्षेत्र की सड़कें, 5 लाख लोगों को मिलेगी राहत 

0
151
 35 करोड़ की लागत से दुरुस्त होंगी Faridabad के इस क्षेत्र की सड़कें, 5 लाख लोगों को मिलेगी राहत 

शहर के जो लोग ग्रेटर फरीदाबाद इलाक़े में रहते है यह खबर उनके लिए बड़ी ही राहत भरी है। क्योंकि जल्द ही उन्हें यहाँ की टूटी हुई सड़कों से निजात मिलने वाला है। दरअसल FMDA ग्रेटर फरीदाबाद की 13 टूटी हुई सड़कों को दुबारा से दुरुस्त करने वाला है और वह इस काम पर पूरे 35 करोड़ रुपए खर्च करेगा। 

35 करोड़ की लागत से दुरुस्त होंगी Faridabad के इस क्षेत्र की सड़कें, 5 लाख लोगों को मिलेगी राहत 

बता दें कि इन सड़को का काम अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा। वैसे आचार संहिता हटने के बाद इस काम को करने के लिए निविदा और वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। इसी के साथ बता दें कि आचार संहिता 

लगने से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसके लिए मंज़ूरी दी थी, उनकी मंज़ूरी के बाद इन सड़को की मरम्मत के लिए निविदा भी जारी कर दी गई थी। लेकिन आचार संहिता लगने की वजह से काम बीच में ही रुक गया था। लेकिन अब चुनाव के बाद इस काम को दोबारा शुरू कर दिया गया है।

35 करोड़ की लागत से दुरुस्त होंगी Faridabad के इस क्षेत्र की सड़कें, 5 लाख लोगों को मिलेगी राहत 

इसी के साथ बता दें कि इन सड़को में सेक्टर 12/15 की 2.5 KM की सड़क ग्रेटर फरीदाबाद को जोड़ती है। इसके अलावा इन सड़कों में एडोर चौक से बढ़ेना चौक तक, बीपीटीपी चौक से आगे रोड, चंदीला चौक से विक्रमादित्य चौक तक, विक्रमादित्य चौक से जाट चौक तक, उपाध्याय चौक से डिस्कवरी चौक, स्वतंत्रता सम्मान चौक से उपाध्याय चौक, स्वतंत्रता सम्मान चौक से सेक्टर-72/73 की सड़के भी शामिल है। 

जानकारी के लिए बता दें कि ग्रेटर फरीदाबाद की यह सड़कें काफ़ी समय से टूटी हुई थीं, जिस वजह से आने जाने वाले लोगों को काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब इन सड़कों के दुरुस्त होने के बाद से क़रीब पाँच लाख लोगों को राहत मिलेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here