प्रदेश के हजारों सरकारी कर्मचारियों के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है। क्योंकि अब से उनकी आमदनी बढ़ने वाली है। दरअसल हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की आमदनी बढ़ाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है कि, अब वह नौकरी करने के साथ साथ सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं। सरकार के इस फैसले से दो फायदे होंगे कर्मचारियो की आमदनी बढ़ेगी और सोशल मीडिया पर दर्शकों को देखने के लिए अच्छा कंटेंट भी मिलेगा।
बता दें कि सरकारी कर्मचारियों के सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाने के लिए सरकार ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा निर्देशों में बताया गया है कि कर्मचारी केवल कला या वैज्ञानिक विषयों से संबंधित ही कंटेंट बना सकते हैं। यानि कि कर्मचारियों को इन दिशा-निर्देश के दायरे में रहकर ही कंटेंट बनाना होगा। इसी के साथ बता दें कि इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंटेंट बनाकर वह सालाना 8,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
अपने इस नए फैसले पर हरियाणा सरकार का कहना है कि,”सरकारी अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी के बाद सोशल मीडिया पर सक्रिय रह सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं। लेकिन यदि कोई कर्मचारी अपनी नौकरी के दौरान अर्जित ज्ञान को कंटेंट बनाने में उपयोग नहीं करता, तो वह अपनी पूरी कमाई खुद रख सकता है
जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारी किसी भी सरकारी नीतियों या आंतरिक मामलों से जुड़ी किसी भी सामग्री का कंटेंट बनाकर पोस्ट नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा वह अपनी ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। और ना ही