मार्च का महीना शुरू होते ही गर्मी बढ़नी शुरू हो जाती है, इस चिलचीलाती गर्मी में प्यास बहुत लगती है। ऐसे में इस प्यास को शांत करने के लिए पानी की जरूरू पड़ती है। अब इंसान तो अपनी प्यास बुझा लेते हैं, लेकिन बेजुबान जानवर अपनी प्यास नहीं बुझा पाते और कभी कभी गर्मी में प्यास के कारण अपना दम तोड़ देते हैं। ऐसे में इन बेजुबान जानवरों की प्यास बुझाने के लिए वन विभाग ने एक अनूठी पहल शुरू की है।
दरअसल वन विभाग अरावली की पहाड़ियों में 5 आर्टिफीसियल तालाब बनाने वाला है। इस काम पर वन विभाग पूरे 50 लाख रुपए खर्च करेगा। इस काम के लिए वन विभाग अप्रैल के दूसरे सप्ताह से टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा। बता दें कि इन तालाबो के बनने के बाद से अरावली के हजारों वन जीवों की प्यास बुझेगी।इसी के साथ बता दें कि अरावली की पहाड़ियों में तेंदुआ, गीदड़, लकड़बग्घा, नील गाय, अजगर, लोमड़ी और नेवला सहित अन्य वन्य जीव है।
इस बात की और जानकारी देते हुए वन्य जीव एवं प्राणी विभाग के इंस्पेक्टर हंसराज ने बताया है कि,”अरावली में वन विभाग द्वारा नए कृत्रिम तालाब बनाए जानें हैं। इससे वन्य जीवों को राहत मिलेगी। वर्ष 2024-25 में में तीन कृत्रिम तालाब बनाए गए थे। इस वर्ष पांच नए तालाब विकसित करने की योजना है। इस वर्ष वन्य जीवों की भी गिनती की जाएगी।”