मासूम शर्मा के बाद Haryana के इस सिंगर का गाना हुआ बैन, 10 महीने पहले ही यूट्यूब पर हुआ था अपलोड 

0
121
 मासूम शर्मा के बाद Haryana के इस सिंगर का गाना हुआ बैन, 10 महीने पहले ही यूट्यूब पर हुआ था अपलोड 

हरियाणा सरकार के लिए हुए एक फ़ैसले ने पूरी हरियाणवी म्यूज़िक इंडस्ट्री में बवाल मचा दिया है। दरअसल अभी हाल ही में सरकार ने गन कल्चर और बदमाशी को बढ़ावा देने वाले मासूम शर्मा के तीन बड़े गानो को बैन कर दिया है। मासूम शर्मा के गाने बैन होने के बाद का बवाल अभी शांत ही नहीं हुआ था कि सरकार ने एक और हरियाणवी सिंगर का गाना बैन कर दिया है।

मासूम शर्मा के बाद Haryana के इस सिंगर का गाना हुआ बैन, 10 महीने पहले ही यूट्यूब पर हुआ था अपलोड 

बता दें कि सरकार ने अब अमित सैनी रोहतकिया का गाना यूट्यूब से बैन किया है। दरअसल सरकार ने अमित सैनी के “एफिडेविट” गाने को पॉलिसी का हवाला देते हुए उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिमूव किया है। इसी के साथ बता दें कि अमित सैनी ने  ”हम जिस्सा लेवण आ रहे, तेरा एफिडेविट ना चाहिए” गाना अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 10 महीने पहले अपलोड किया था और अब तक इस गाने पर 10 मिलियन से भी ज्यादा व्यू आ चुके है। 

मासूम शर्मा के बाद Haryana के इस सिंगर का गाना हुआ बैन, 10 महीने पहले ही यूट्यूब पर हुआ था अपलोड 

जानकारी के लिए बता दें कि अब यह गाना यूट्यूब पर ओपन नहीं हो रहा है, अब इस गाने को ओपन करते ही वहा पर लिखा आ रहा है कि,”सरकार की ओर से कानूनी शिकायत के कारण यह सामग्री इस देश डोमेन पर उपलब्ध नहीं है”। 

अपना गाना बैन होने के बाद अमित सैनी रोहतकिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है, इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि,”अपना गाना डिलीट होने पर कुछ भाइयों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।” इस टैक्स्ट पोस्ट के साथ उन्होंने हंसने वाले इमोजी भी लगाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here