हरियाणा के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों, पढ़ाने वाले शिक्षकों और स्कूल के मालिको के लिए यह खबर बड़ी ही ज़रूरी है। क्योंकि सरकार के इस नए आदेश से उनका बड़ा नुक़सान हो सकता है। दरअसल सरकार ने हरियाणा के स्कूलों को लेकर एक बड़ा आदेश जारी किया है, इस आदेश के तहत प्रदेश के उन सभी स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा जिनको मान्यता प्राप्त नहीं है। यानी कि प्रदेश के सभी गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद किया जाएगा।
बता दें कि इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी रोहतक की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में लिखा गया है कि,”विषयांकित मामले में आपको भेजकर लिखा जाता है कि आपके अधीन आने वाले गैर मान्यता प्राप्त स्कूल आज के दिन जो भी चल रहे है, उन स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए जाते हैं, चाहे इस केस से संबंधित है या नहीं। अगर आपको प्रशासन की मदद चाहिए तो प्रशासन की मदद मिलेगी। लेकिन हरहाल में गैर मान्यता स्कूल बंद कराने है। इसकी रिपोर्ट 2 दिन के अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में जमा करें।”