शहर के लाखो यात्रियों के लिए यह खबर बड़ी ही चिंताजनक है, क्योंकि 1 अप्रैल से उनकी जेब ढीली होने वाली है। दरअसल, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया(NHAI) ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। NHAI के इस फैसले के बाद गदपुरी के टोल प्लाजा की टैक्स दरों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। यानि की अब से शहर के जो यात्री पलवल, होडल, मथुरा और आगरा जाएँगे उनका सफ़र 5% महंगा होने वाला है।
बता दें कि NHAI के इस फैसले से ना सिर्फ पलवल, होडल, मथुरा और आगरा जाने वाले यात्रियों की जेब पर असर पड़ेगा, बल्कि गदपुरी टोल के 20 KM दायरे में रहने वाले यात्रियों की जेब पर भी असर पड़ेगा। यानी की अब से उनके मासिक पास की दर 340 रुपए से बढ़कर 350 रुपए हो जाएंगी।
इस प्रकार होंगी नई Toll Tax दरें
वाहन के प्रकार(एकल यात्रा) पुरानी दरे नई दरें
कार, जीप या हल्के वाहन 120 125
हल्का मालवाहक या मिनी बस 190 195
बस, ट्रक टु एक्सल 385 400
भारी निर्माण मशीनरी (HCM)
मल्टी एक्सएल वाहन 595 615
सात या अधिक पहिये वाले 755 780