PM मोदी की “मन की बात” में छाया Haryana का यह ज़िला, इस वजह से जमकर की सराहना 

0
198
 PM मोदी की “मन की बात” में छाया Haryana का यह ज़िला, इस वजह से जमकर की सराहना 

अभी हाल ही में PM नरेंद्र मोदी का मन की बात का 120वा एपिसोड आया है। PM मोदी का यह एपिसोड किसी और राज्य के लोगों के लिए ख़ास रहा हो या ना रहा हो लेकिन यह एपिसोड Haryana के लोगों के लिए काफ़ी ज़्यादा ख़ास रहा है। ख़ास कर पानीपत जिले के लोगों के लिए। क्योंकि PM मोदी ने यहाँ के लोगों को जमकर तारीफ़ की है। 

PM मोदी की “मन की बात” में छाया Haryana का यह ज़िला, इस वजह से जमकर की सराहना 

दरअसल PM मोदी यहाँ के लोगों के कपड़ा रीसायकल करने के कार्य से बेहद ख़ुश हैं। क्योंकि वह अपने इस काम से टेक्सटाइल वेस्ट को कम कर रहे है और उनको दुबारा प्रयोग करने लायक बना रहे हैं। वैसे यहाँ के लोगों के इस काम से टेक्सटाइल नगरी पानीपत की पूरे विश्व में एक अलग पहचान है। 

PM मोदी की “मन की बात” में छाया Haryana का यह ज़िला, इस वजह से जमकर की सराहना 

जानकारी के लिए बता दें कि यहाँ पर वूलन, आर्केलिक, पॉलिस्टर व कॉटन वेस्ट को रिसाइकिल किया जाता है। जिससे सालाना हजारों करोड़ रुपए का कारोबार होता है। वैसे यहाँ पर सिर्फ़ देश का ही टेक्सटाइल वेस्ट नहीं बल्कि यूरोप, अमेरिका, कनाडा, बांग्लादेश और पाकिस्तान सहित अन्य देशों का भी वेस्ट आता है।

इसके अलावा PM मोदी ने मन की बात के 120वें एपिसोड में खेलो इंडिया पैरा गेम्स में हिस्सा लेने वाले सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रयासों के लिए बधाई दी। बता दें कि इन खेलों में हरियाणा ने पहला, तमिलनाडु में दूसरा और उत्तर प्रदेश ने तीसरा स्थान हासिल किया है। वैसे इन खेलों में देश के दिव्यांग खिलाड़ियों ने 18 राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here