Faridabad के इस मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए बनेगा CCU, यहाँ जाने आख़िर कौन सा है वो कॉलेज 

0
140
 Faridabad के इस मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए बनेगा CCU, यहाँ जाने आख़िर कौन सा है वो कॉलेज 

शहर के जिन मरीजों को गंभीर हालत में अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए यहाँ से बाहर जाना पड़ता है यह खबर उनके लिए बड़ी राहत भरी है। आने वाले समय में उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि उनका इलाज उनके ही गाँव में किया जाएगा। दरअसल छांयसा के अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज एव अस्पताल में जल्द ही 50 बेड वाला क्रिटिकल केयर यूनिट बनने वाला है। जिसके बाद से शहर के हजारों लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

Faridabad के इस मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए बनेगा CCU, यहाँ जाने आख़िर कौन सा है वो कॉलेज 

बता दें कि इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वैसे इस CCU को मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बनाया जा रहा है। क्योंकि उन्होंने इस बजट सत्र के दौरान प्रदेश के सभी ज़िलों के अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में 50 बेड वाला CCU बनाने पर ज़ोर दिया था। ताकि आपातकाल के दौरान उन्हें कहीं बाहर ना जाना पड़े और सही समय पर मरीज़ का इलाज हो सके। वैसे इस CCU के बन जाने के बाद से इस हदय रोगियों और सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों को बेहतर उपचार मिलेगा। 

Faridabad के इस मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए बनेगा CCU, यहाँ जाने आख़िर कौन सा है वो कॉलेज 

इस बारे में और जानकारी देते हुए श्री अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निदेशक डॉ. BM वशिष्ठ ने बताया कि,”CCU की योजना पाइप लाइन में थी। अब उसे सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है।आने वाले समय में मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य संबंधी बेहतर होंगी। 50 बेड का सीसीयू वार्ड बनाया जाना है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here