
प्रदेश के जो लोग रेल से अपनी यात्रा करते हैं यह खबर उनके लिए बड़ी ही खुशी वाली है। क्योंकि आने वाले समय में उनको रेल का इंतजार करने के लिए एयरपोर्ट जैसे आधुनिक सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशन मिलने वाले हैं। दरअसल केंद्र सरकार अमृत भारत योजना के तहत देश के रेलवे स्टेशनों की सूरत बदल रही है।
जिसमे रेलवे स्टेशनों के भवनों को नए सिरे से बनाया जा रहा है और सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। अब इस योजना के तहत हरियाणा के भी 7 बड़े स्टेशनों की कायाकल्प होने वाली है। बता दें कि इस योजना के तहत हांसी, मंडी आदमपुर, कांलावाली, लोहारू, रायसिंहनगर, भट्टू और अनूपगढ़ के रेलवे स्टेशन की सूरत बदलेगी। वैसे इन स्टेशनों के लिए टेंडर राशि को मंजूरी दे दी गई है।
इसी के साथ बता दें कि इस योजना के तहत स्टेशन भवनों, प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम, शौचालय, पानी की व्यवस्था, लिफ्ट, एस्केलेटर और पैम्फलेट जैसी सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा। साथ ही पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों को सजाने के लिए आधुनिक वास्तुकला, हरित प्रौद्योगिकियों का उपयोग किया जाएगा।
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस डिपो परिसर में करीब आठ वर्ष पहले तैयार किया गया चालक…
फरीदाबाद के सेक्टर-45 और सेक्टर-46 को जोड़ने वाले रेलवे अंडरपास को आधुनिक रूप देने की…
फरीदाबाद में लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने…
ग्रेटर फरीदाबाद से जुड़े सेक्टर-70 और इसके आसपास की सोसायटियों आगमन, रॉयल हेरिटेज सहित अन्य…
फरीदाबाद के सेक्टर-11 सी ब्लॉक में रहने वाले लोगों का दैनिक जीवन इन दिनों मुश्किलों…
ओल्ड फरीदाबाद रेलवे रोड पर हर दिन जाम की स्थिति बनना अब आम बात हो…