अगर आप एक खिलाड़ी है और प्रदेश के फतेहाबाद जिले में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए बड़ी ही ख़ुशख़बरी की है। क्योंकि यहाँ के हजारो खिलाड़ियो को सरकार ने एक नई सौग़ात दी है। दरअसल खेल विभाग ने प्रदेश के फतेहाबाद जिले में 9 नई खेल नर्सरी अलॉट की है, जिसके बाद यहाँ पर खेल नर्सरियों की संख्या 44 हो गई है। क्योंकि यहां पर 35 खेल नर्सरियां पहले से ही थी।
बता दें कि इन 44 खेल नर्सरियों में से 24 खेल नर्सरियां पंचायतों और 20 सरकारी स्कूलों में हैं। इसी के साथ बता दें कि यह खेल नर्सरिया 11 अप्रैल से खिलाड़ियो के लिए शुरू कर दी गई है। वैसे इन खेल नर्सरियों में खिलाड़ियों को ओलम्पिक स्तर की तैयारी करने की सुविधा दी जाएगी। साथ ही हर खिलाड़ी को प्रति महीना डाइट के लिए 1500-2000 रूपए तक की स्कॉलरशिप भी दी जाएगी और खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले कोच को 25 हजार रूपए प्रति महीना दिया जाएगा।
इन ग्राम पंचायतों को मिला खेल नर्सरी का तोहफ़ा
ग्राम पंचायत किरढान – वॉलीबॉल
ग्राम पंचायत पीलीमंदोरी- एथलेटिक्स
ग्राम पंचायत गोरखपुर – एथलेटिक्स
ग्राम पंचायत गोरखपुर – कबड्डी
ग्राम पंचायत भोडियाखेड़ा – फुटबॉल
ग्राम पंचायत धारनिया – हॉकी
ग्राम पंचायत सनियाना – फुटबॉल
ग्राम पंचायत बैजलपुर – हॉकी
ग्राम पंचायत धांगड़ – एथलेटिक्स
ग्राम पंचायत ढांड – एथलेटिक्स
ग्राम पंचायत ठुड्यां – एथलेटिक्स
ग्राम पंचायत धारनिया – हॉकी
ग्राम पंचायत कन्हड़ी – एथलेटिक्स
ग्राम पंचायत भूथन कलां – कबड्डी
ग्राम पंचायत ठुइयां – खो-खो
ग्राम पंचायत बनमंदोरी – एथलेटिक्स
ग्राम पंचायत हांसावाला – कबड्डी
ग्राम पंचायत डांगरा – कबड्डी
ग्राम पंचायत हांसावाला – जूडो
ग्राम पंचायत ढिंगसरा – फुटबॉल
ग्राम पंचायत मानावाली – कुश्ती
ग्राम पंचायत चंद्रावल – कबड्डी
ग्राम पंचायत खैरातीखेड़ा – वुशू
इन सरकारी स्कूलों को मिला खेल नर्सरी का तोहफ़ा
GSSS खाराखेड़ी – सॉफ्टबॉल
GHS खैरातीखेड़ा – सॉफ्टबॉल
GSSS (ब्वॉयज), नहला – हैंडबॉल
GSS अहरवां – फुटबाल
SSMR स्कूल बैजलपुर – हॉकी
GHS ठुइयां – खो-खो
GGHS धांगड़ – साइकिलिंग
आरोही मॉडल स्कूल बनगांव – एथलेटिक्स
GSSS पीलीमंदोरी- वॉलीबॉल
GSSS ललौदा – खो-खो
GGHS पीलीमंदोरी – वॉलीबॉल
GSSS धौलू – फुटबॉल
GGSSS जांडली कलां- हैंडबॉल
SNSGSSS पारता – एथलेटिक्स
GSSS बीघड़ – फुटबॉल
GSSS समैन – बॉक्सिंग
IG PG कॉलेज टोहाना – बॉक्सिंग
GMS ढाणी ढाका – वॉलीबॉल
GHS भोडियाखेड़ा – कुश्ती
GHS खैरातीखेड़ा – सॉफ्टबॉल
हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी हेमशा से ही अपने अनोखे डांस को लेकर सुर्खियों…
जल है तो कल है इस बात पर अमल करने और गर्मियों में पानी की…
शिक्षा विभाग प्रदेश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास…
इस बार अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन पहली कक्षा में करवाने वाले है…
प्रदेश के कई गांव आज भी ऐसे हैं जहाँ पर नगर निगम का राज, नहीं…
प्रदेश के जो लोग रेल से अपनी यात्रा करते हैं यह खबर उनके लिए बड़ी…